कप्तानगंज/छपरा। मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देश एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस. रामाकृष्णन के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा रेल संपत्ति की सुरक्षा, अवैध गतिविधियों की रोकथाम, यात्रियों की सुरक्षा तथा बचपन बचाओ अभियान के अंतर्गत मानव तस्करी पर नियंत्रण के लिए निरंतर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में दिनांक 18 जनवरी 2026 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कप्तानगंज के सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार राय के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार यादव द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान उनौला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-1 के पश्चिमी छोर पर एक संदिग्ध व्यक्ति को भारी बोरा लेकर जाते हुए रोका गया।
संदेह के आधार पर बोरे की जांच की गई, जिसमें रेलवे के क्वाड केबल के दो टुकड़े तथा 11 पेंड्राल क्लिप बरामद किए गए। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम रमेश निषाद निवासी थाना पिपराइच, जनपद गोरखपुर बताया, जो कबाड़ की दुकान पर सामान बेचने की बात स्वीकार करता पाया गया। बरामद रेल संपत्ति की कुल कीमत 8,512 रुपये आंकी गई है। आरोपी को हिरासत में लेकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कप्तानगंज लाया गया तथा मामले की जांच हेतु सहायक उप निरीक्षक को सुपुर्द किया गया।
वहीं दूसरी ओर ऑपरेशन अमानत के तहत 18 जनवरी 2026 को गाड़ी संख्या 55140 के जनरल कोच में एक यात्री का नीले रंग का पिट्ठू बैग छूट गया। यात्री द्वारा 139 हेल्पलाइन पर सूचना दिए जाने पर सुरक्षा कंट्रोल ने तत्परता दिखाते हुए ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल मंसूर अहमद को सूचित किया।
छपरा स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही कांस्टेबल द्वारा सामान्य कोच की सीट से बैग बरामद कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा पर सुरक्षित रखा गया। बाद में सत्यापन के उपरांत यात्री श्री ओमकार यादव को उनका बैग सुपुर्द किया गया, जिसमें लगभग 1000 रुपये मूल्य का सामान मौजूद था।








