गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के स्वागत कार्यक्रम के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक पार्टी पदाधिकारी की जेब से 50 हजार रुपये की गड्डी गायब हो गई। कार्यक्रम में भारी भीड़ मौजूद थी और इसी दौरान रुपये गायब होने की घटना सामने आई।
जानकारी के अनुसार, जैसे ही पैसे गायब होने की भनक लगी, कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। मामले को शांत कराने के लिए मंच से माइक के जरिए अपील की गई कि यदि किसी के पास गलती से पैसे चले गए हों तो उन्हें लौटा दिया जाए। इस दौरान की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
हालांकि, हैरानी की बात यह रही कि इस पूरे मामले में पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। न ही अभी तक किसी पर चोरी का आरोप तय किया गया है। कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि मामला आपसी समझ से सुलझाने की कोशिश की गई।
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष ने इस घटना को लेकर भाजपा पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है और मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।









