लोहता। चांदपुर–भदोही मार्ग पर गोपालपुर कोरौता स्थित सिटकहवा वीर बाबा मंदिर के सामने “रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। क्षेत्रीय लोगों के साथ संजय यादव के नेतृत्व में माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया।

सिटकहवा बाबा मंदिर के पुजारी संजय यदुवंशी तथा पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव ने सांसद संजय सिंह का स्वागत किया। इसके बाद संजय सिंह ने सिटकहवा वीर बाबा के मंदिर में माथा टेककर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। पूजा के उपरांत उन्होंने पदयात्रा को आगे की ओर बढ़ाया।
इस अवसर पर पंकज सरकार प्रधान, गगन प्रकाश, तेगा यादव, आत्मा पांडेय सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।








