Search
Close this search box.

वाराणसी: पूजा-पाठ के दौरान ‘मां दर्शन दो’ कहकर पुजारी ने रेता अपना गला, मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: गायघाट स्थित एक मकान में पुजारी ने पूजापाठ के दौरान अपना गला रेत लिया। वह पूजा के दौरान जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इसके बाद अपनी गर्दन पर चाकू फिरा दिया। इससे गर्दन कट गई। परिजन आननफानन में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक परिजन शव लेकर भाग गए। पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है। 

गायघाट निवासी सूरज प्रसाद मेहरा ने अपने मकान के द्वितीय तल पर पुजारी अमित शर्मा को किराए पर कमरा दे रखा था। पुजारी अमित के साथ उनकी पत्नी जूली शर्मा और दस साल का बेटा समीर शर्मा रहते था। अमित खुद भी पूजा पाठ करता था। काशी विश्वनाथ मंदिर समेत अन्य मंदिरों में लोगों को दर्शन पूजन कराता था। 

मंगलवार की दोपहर अमित घर के आंगन में पूजा कर रहा था और उसकी पत्नी रसोई में खाना बना रही थी। इसी दौरान अमित ने अचानक जोर-जोर से जय माता दी कहना शुरू कर दिया और मां दर्शन दो कहकर पास रखे चाकू से खुद का गला काटा लिया। चीख सुनकर पत्नी जूली किचन से भागी तो पति को लहूलुहान पाया। घर में चीख पुकार मच गई। इसके बाद मकान मालिक समेत कई लोग पहुंचे और आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। 

अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर ने अमित को जांच करते ही मृत घोषित कर दिया। अमित के मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने स्टेचर से शव को उठाया और लेकर बाहर ऑटो पर रखकर निकल गए। चिकित्सकों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों की तलाश शुरू की। हालांकि, घर पर कोई नहीं है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें