वाराणसी: कमिश्नरेट पुलिस ने बुधवार को वरुणा जोन में सक्रिय आठ अपराधियों को माफिया घोषित कर दिया है। डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि ये सभी फिलहाल जेल में बंद हैं, लेकिन इनके आपराधिक नेटवर्क पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में रोहनिया थाना की रिपोर्ट के आधार पर महेंद्र मिश्र उर्फ छोटू और देवेंद्र मिश्रा को माफिया घोषित किया गया है। ये दोनों चौक के नीलकंठ क्षेत्र में काली मंदिर के पास के रहने वाले हैं, जो वर्तमान में मंडुवाडीह क्षेत्र में निवास करते हुए अंतरप्रांतीय स्तर पर नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे थे। एसीपी रोहनिया और एडीसीपी वरुणा जोन की संस्तुति पर यह कार्रवाई की गई।
गो-तस्करी के मामलों में चोलापुर थाना की रिपोर्ट के आधार पर ताला बेला के रहने वाले दो सगे भाई राहुल यादव और चंद्रजीत यादव को भी माफिया सूची में शामिल किया गया है। पुलिस के अनुसार ये दोनों अंतरप्रांतीय स्तर पर गो-तस्करी का संगठित सिंडिकेट चलाते हैं।
वहीं, हत्या, रंगदारी और लूट जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त चार अन्य आरोपियों को चौबेपुर थाना की रिपोर्ट पर माफिया घोषित किया गया है। प्रभारी निरीक्षक अजीत वर्मा की रिपोर्ट के आधार पर उगापुर निवासी संदीप उर्फ अभय यादव, उसका भाई अरविंद यादव, मुलायम यादव और अनिल राजभर को इस सूची में शामिल किया गया है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।