Search
Close this search box.

गाजीपुर: मरदह थाने में सरदार पटेल जयंती पर ‘एकता दौड़’ का आयोजन, देशभक्ति के नारों से गूंजा माहौल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर मरदह थाना परिसर में शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष तारावती यादव सहित सभी अधिकारी एवं सिपाही उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके बाद थाने के समस्त पुलिसकर्मियों ने ‘एकता दौड़ (Run for Unity)’ में भाग लिया। दौड़ का शुभारंभ थानाध्यक्ष तारावती यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान क्षेत्र “एकता अमर रहे” और “जय भारत” के नारों से गूंज उठा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष तारावती यादव ने कहा कि “सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस और दृढ़ संकल्प से देश को एकता के सूत्र में बांधा। हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र की एकता को मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए।”

कार्यक्रम के अंत में सभी पुलिसकर्मियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ ली। समारोह का संचालन स्वयं थानाध्यक्ष ने किया। पूरा कार्यक्रम देशभक्ति और उत्साह के माहौल में संपन्न हुआ।

ब्यूरोचीफ- संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें