Search
Close this search box.

वाराणसी: बरेका कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव पद का चुनाव संपन्न, प्रदीप कुमार यादव सर्वसम्मति से निर्वाचित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव गुरुवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। चुनाव में प्रदीप कुमार यादव को सर्वसम्मति से संयुक्त सचिव निर्वाचित घोषित किया गया।

श्री प्रदीप कुमार यादव वर्तमान में इंजन इरेक्शन शॉप में टेक्नीशियन (फिटर) के पद पर कार्यरत हैं। चुनाव के दौरान कर्मचारी परिषद के सभी निर्वाचित सदस्यों ने उन्हें समर्थन दिया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें कुल 08 मत प्राप्त हुए।

संयुक्त सचिव पद हेतु प्राप्त नामांकन

संयुक्त सचिव पद के लिए कुल 05 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे, जिनका विवरण इस प्रकार है—

  • निर्वाचन क्षेत्र संख्या–1 (कर्मशाला संख्या–1)
    प्रदीप कुमार यादव
  • निर्वाचन क्षेत्र संख्या–3 (कर्मशाला संख्या–3)
    मनीष कुमार सिंह
  • निर्वाचन क्षेत्र संख्या–4 (कर्मशाला संख्या–4)
    धर्मेन्द्र कुमार सिंह
  • निर्वाचन क्षेत्र संख्या–5 (कर्मशाला संख्या–5 / पर्यवेक्षक)
    अमित कुमार
  • निर्वाचन क्षेत्र संख्या–8 (सिविल एवं विविध)
    श्रीकांत यादव

पूर्व में संपन्न हुआ था परिषद का चुनाव

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 09 जनवरी 2026 को बरेका कर्मचारी परिषद (कार्यकाल 2025–28) के लिए निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई थी। कुल 08 निर्वाचन क्षेत्रों से निम्नलिखित सदस्य निर्वाचित हुए—

  1. निर्वाचन क्षेत्र–1 (कर्मशाला संख्या–1) – प्रदीप कुमार यादव
  2. निर्वाचन क्षेत्र–2 (कर्मशाला संख्या–2) – सुशील कुमार सिंह
  3. निर्वाचन क्षेत्र–3 (कर्मशाला संख्या–3) – मनीष कुमार सिंह
  4. निर्वाचन क्षेत्र–4 (कर्मशाला संख्या–4) – धर्मेन्द्र कुमार सिंह
  5. निर्वाचन क्षेत्र–5 (कर्मशाला संख्या–5 / पर्यवेक्षक) – अमित कुमार
  6. निर्वाचन क्षेत्र–6 (भंडार) संतोष कुमार यादव
  7. निर्वाचन क्षेत्र–7 (कार्मिक, लेखा, चिकित्सा, प्रशासन) –नवीन कुमार सिंहा
  8. निर्वाचन क्षेत्र–8 (सिविल एवं विविध) – श्रीकांत यादव

संयुक्त सचिव पद पर प्रदीप कुमार यादव के निर्वाचित होने से बरेका कर्मचारियों में हर्ष और उत्साह का माहौल है। कर्मचारियों ने उनके नेतृत्व में परिषद से कर्मचारियों के हित में प्रभावी कार्य की अपेक्षा जताई है।

Leave a Comment

और पढ़ें