सोनभद्र। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ का द्विवार्षिक चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। चुनाव में देवमुनि सिंह को जिलाध्यक्ष तथा राकेश सोनकर को जिला मंत्री पद पर निर्विरोध चुना गया।
चुनाव प्रक्रिया डॉ. प्रेमनाथ, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी सोनभद्र की अध्यक्षता में कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी परिसर में आयोजित की गई। इस अवसर पर चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण शाखा सोनभद्र के समस्त पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
द्विवार्षिक चुनाव एवं अधिवेशन का आयोजन महासंघ के जिला अध्यक्ष राजाराम दुबे की देखरेख में संपन्न कराया गया। चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी पद पर प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार न होने के कारण जिलाध्यक्ष पद पर देवमुनि सिंह तथा जिला मंत्री पद पर राकेश सोनकर का चयन निर्विरोध किया गया।
चयन के पश्चात उपस्थित कर्मचारियों ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और संगठन को और अधिक मजबूत करने की अपेक्षा जताई।








