Search
Close this search box.

गाजीपुर: 102 और 108 एंबुलेंस सेवा के ईएमटी और पायलट को वार्षिक अवार्ड एवं प्रोत्साहन राशि से किया सम्मानित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। स्वास्थ्य विभाग की महत्वाकांक्षी योजना 108 एवं 102 एंबुलेंस सेवा के तहत जिले के कर्मचारियों ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज द्वारा लखनऊ मुख्यालय में आयोजित वार्षिक अवार्ड सेरेमनी में गाजीपुर जिले से ई.एम.टी. सरिता भारती और पायलट दयाशंकर को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए वार्षिक अवार्ड और प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान पूरे साउथ जोन गाजीपुर जिले से केवल एक ई.एम.टी. और एक पायलट को प्राप्त हुआ है, जो जिले के लिए गर्व का विषय है।
दोनों वर्तमान में एंबुलेंस यूपी 32EG6977 (108 सेवा) पर कार्यरत हैं। उन्होंने गर्भवती महिलाओं, गंभीर सड़क दुर्घटनाओं और अन्य आपात स्थितियों में मरीजों को समय पर प्री-हॉस्पिटल केयर प्रदान करते हुए अस्पताल तक सुरक्षित पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है।

उत्कृष्ट प्रदर्शन, तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता दिखाने के लिए सरिता भारती को बेस्ट ई.एम.टी. और दयाशंकर को बेस्ट पायलट अवार्ड से नवाज़ा गया है।

इस अवसर पर गाजीपुर जिले के संचालन प्रमुख मिथिलेश कुमार त्रिपाठी, क्षेत्रीय प्रबंधक अभिनव सिंह, प्रोग्राम मैनेजर संदीप कुमार चौबे और जिला प्रभारी प्रमोद कुमार ने दोनों सम्मानित कर्मियों को बधाई दी। उन्होंने कहा “यह सम्मान पूरी टीम की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। हमारा उद्देश्य है कि हम सभी अपनी जिम्मेदारियों का पालन निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ करें।”

अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में गाजीपुर-वाराणसी रीजन से और भी कर्मचारी ऐसे पुरस्कार प्राप्त करेंगे। साथ ही उन्होंने सभी एंबुलेंस कर्मचारियों से अपील की कि वे मरीजों के साथ सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार रखें, प्रोटोकॉल का पालन करें, और 108 एवं 102 सेवा पर जनता का भरोसा बनाए रखें।

ब्यूरोचीफ– संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें