Search
Close this search box.

सोनभद्र: गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो तस्कर घायल होकर गिरफ्तार, 9 गोवंश बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सोनभद्र। थाना घोरावल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केवली में खाखे मोड़ नहर पुलिया चौराहा के पास गुरुवार को पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो गौ तस्कर गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार कर लिए गए, जबकि एक मुख्य आरक्षी भी तस्करों की पिकअप से टक्कर लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से पिकअप वाहन सहित 9 गोवंश, अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी घोरावल राहुल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में जनपद में गौ तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

दिनांक 22 जनवरी 2026 को थाना घोरावल, करमा और शाहगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ गौ तस्कर बिना नंबर प्लेट की पिकअप वाहन से गोवंशों को मध्य प्रदेश बॉर्डर (थाना घोरावल क्षेत्र) से बिहार ले जा रहे हैं, जहां उन्हें वध के लिए भेजा जाना है। सूचना के आधार पर तीनों थानों की संयुक्त पुलिस टीमों ने घेराबंदी कर खाखे मोड़ नहर पुलिया चौराहा के पास पिकअप को रोकने का प्रयास किया।

खुद को घिरता देख तस्करों ने भागने के प्रयास में पिकअप वाहन से मुख्य आरक्षी राजीव कुमार को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए। इसके बाद तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो अभियुक्तों के पैर में गोली लगी और उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

घायल होकर गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान

  1. सिद्धनाथ खरवार पुत्र सुमेर सिंह, निवासी ग्राम अमहरा, थाना अधौरा, जिला कैमूर (बिहार), उम्र करीब 29 वर्ष (चालक)
  2. ओमप्रकाश यादव पुत्र रामजनम यादव, निवासी चैनपुर, भभुआ (बिहार), उम्र करीब 30 वर्ष (वाहन मालिक)
    के रूप में हुई है।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक पिकअप वाहन (बिना नंबर प्लेट), 9 राशि गोवंश (जिसमें एक मृत अवस्था में), दो अवैध तमंचा .315 बोर, दो जिंदा कारतूस एवं दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं। घायल अभियुक्तों एवं घायल मुख्य आरक्षी को इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में सीएचसी घोरावल भेजा गया है।

पूछताछ में खुलासा
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वे कैमूर, बिहार के निवासी हैं और उनका एक संगठित गिरोह है, जो लंबे समय से गौ तस्करी में लिप्त है। वे मध्य प्रदेश बॉर्डर से गोवंश लादकर नौगढ़ के रास्ते बिहार ले जाते थे, जहां से उन्हें वध के लिए पश्चिम बंगाल भेजा जाता था। इससे पहले भी कई बार इसी तरीके से गौ तस्करी की जा चुकी है।

पुलिस के अनुसार इस मामले में दो अन्य अभियुक्त फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर थाना घोरावल पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम

  • प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव, थाना घोरावल
  • प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, थाना करमा
  • थानाध्यक्ष राम सिंहासन शर्मा, थाना शाहगंज
  • हे0का0 शिवमंगल, का0 संदीप कुमार, हे0का0 राजीव कुमार (घायल), थाना घोरावल
  • हे0का0 संजय गुप्ता, हे0का0 संदीप सिंह, हे0का0 विवेक गिरी, थाना करमा
  • उ0नि0 सकिल अहमद, का0 विनय कुमार, थाना शाहगंज

Leave a Comment

और पढ़ें