वाराणसी: बीएचयू ने “स्वयं पोर्टल” पर 22 शॉर्ट टर्म कोर्स की शुरुआत की है। जनवरी 2025 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 27 जनवरी 2025 तक निशुल्क एनरोलमेंट कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर क्यूआर कोड जारी किया गया है, जिसे स्कैन कर फॉर्म भरा जा सकता है। कक्षाएं 20 जनवरी 2025 से ऑनलाइन प्रारंभ होंगी।
इन 22 कोर्स में मशीन लर्निंग, फाइनेंशियल मार्केटिंग, इनकम टैक्स, प्राचीन भारतीय वास्तुकला, वायु प्रदूषण जैसे ट्रेंडिंग विषयों के साथ-साथ पारंपरिक पाठ्यक्रम भी शामिल हैं। कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन और समन्वयक डॉ. आशुतोष मोहन के निर्देशन में इन कोर्स का शुभारंभ किया गया।
कोर्स की अवधि और संरचना
• 12 सप्ताह के कोर्स: एआईएचसी और आर्कियोलॉजी, कॉमर्स, मैनेजमेंट, संस्कृत, कंप्यूटर साइंस, एनवायरमेंटल साइंस, आदि।
• 8 सप्ताह के कोर्स: कृषि-सामाजिक विज्ञान, मंच कला, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, आदि।
• 4 सप्ताह के कोर्स: जेंडर स्टडीज, विधि, एजुकेशन, भौतिक विज्ञान, आदि।
परीक्षाएं 25 अप्रैल से आयोजित की जाएंगी, और सभी कक्षाएं व प्रमाणपत्र ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे। कोर्स की अवधि चार से 12 सप्ताह तक है। यह पहल शिक्षा को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।