बिहार: बक्सर जिले के बडकाराजपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के हलवाई जितेंद्र साह के बैंक खाते में अचानक 600 करोड़ रुपये से अधिक की एंट्री दिखाई देने लगी। जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे।
जितेंद्र साह महज 200 रुपये निकालने के लिए पास के सीएसपी केंद्र गए थे, लेकिन बैलेंस चेक करते ही उनके होश उड़ गए। खाते में 6 अरब 478.20 रुपये की राशि दिखाई दे रही थी। खाता फ्रीज होने की वजह से वे कोई लेन-देन नहीं कर सके।
घटना की जानकारी मिलते ही जितेंद्र ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मामला आगे की कार्रवाई के लिए साइबर थाना भेज दिया गया है। शुरुआती जांच में बैंक अधिकारी इसे टेक्निकल फॉल्ट बता रहे हैं।
गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई और लोग बैंक की गलती और साइबर फ्रॉड की आशंकाओं को लेकर चर्चा करते दिखाई दिए। पुलिस और बैंक दोनों मामले की जांच में जुटे हुए हैं।









