वाराणसी: मैदागिन स्थित गोलघर के पराड़कर भवन में नगर के चिकित्सक डॉ. सुभाष चंद्र पटेल ने अपने जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा व धमकी के संदर्भ में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि थाना चोलापुर स्थित सदर तहसील सथवां गांव में रकबा नंबर 7505 में मेरी 81 हेक्टेयर भूमि की मेड़बंदी सीमांकन धारा 34 के अंतर्गत की गई थी जो की माननीय न्यायालय के द्वारा हुआ था।
लेकिन विपक्षी रमेश राजभर स्व.रामधनी राजभर जो की नवापुर के रहने वाले हैं उन्होंने इस पर लगभग डेढ़ विश्वा जमीन पर अवैध कब्जा किया है और पक्की नाप हो जाने के बावजूद भी वह जमीन पर कब्जा के साथ पीड़ित को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा। पीड़ित डॉ पटेल ने वाराणसी प्रशासन से मांग की हैं। वह इस भूमाफिया से जमीन को जल्द से जल्द मुक्त करा कर इस पर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।