Search
Close this search box.

उत्तर प्रदेश दिवस पर गाजीपुर में लगेगी विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी, डीएम ने दिये निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश दिवस–2026 के अवसर पर जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाएगी। यह निर्देश जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर “उत्तर प्रदेश दिवस–2026” का आयोजन 24 से 26 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। इस वर्ष आयोजन की थीम “विकसित उत्तर प्रदेश–विकसित भारत” रखी गई है। इसी थीम के अनुरूप प्रदर्शनियां, संगोष्ठियां, सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं और रोड शो आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने निर्देश दिया कि 23 जनवरी 2026 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस एवं मतदाता जागरूकता दिवस तथा 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस का आयोजन जनपद में भव्य रूप से किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा एक जनपद–एक उत्पाद (ओडीओपी) के अंतर्गत शिल्पकारों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाए और स्टॉलों पर उत्पादों की बिक्री भी सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने विभिन्न विभागों को अलग-अलग विषयों पर प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए। उद्योग एवं अवस्थापना विभाग द्वारा स्टार्टअप और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, इन्वेस्ट उत्तर प्रदेश द्वारा वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रगतिमान उत्तर प्रदेश, गृह विभाग द्वारा मिशन शक्ति, संसदीय कार्य विभाग द्वारा संविधान गैलरी व संविधान का अमृत काल, नगर विकास विभाग द्वारा कुंभ, संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश की कला, संस्कृति एवं इतिहास, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी, समाज कल्याण विभाग द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जयंती, राष्ट्रीय एकीकरण विभाग द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल, पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश के पर्यटन एवं पौराणिक स्थलों तथा उनके वर्चुअल टूर पर आधारित प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि विभिन्न विभागों द्वारा ऐसी विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाए जो युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हों। स्वयं सहायता समूहों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं, संस्कृति एवं कला जगत की हस्तियों और खेल विभाग के माध्यम से खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने नगर विकास एवं पंचायती राज विभाग को निर्देशित किया कि 12 से 23 जनवरी 2026 तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायतों में साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, कृषि, विज्ञान, चिकित्सा सहित अन्य विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हस्तशिल्पियों, किसानों, उद्यमियों और चिकित्सकों का चयन कर उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाए।

ब्यूरोचीफ – संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें