बरेली। बरेली में हाल ही में हुई हिंसा के मामले में जिला प्रशासन और पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। DM अविनाश सिंह और SSP अनुराग आर्य के निर्देशन में शाहजहाँपुर के दो अपराधियों इदरीस और इक़बाल को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, बरेली हिंसा में केवल स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि बाहरी अपराधी भी शामिल थे। इदरीस पर 20 और इक़बाल पर 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। एनकाउंटर के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
जिला प्रशासन ने इस कार्रवाई को सख्त और समय पर की गई कार्रवाई बताते हुए कहा कि भविष्य में भी किसी भी तरह की हिंसा या आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।