गाजीपुर: आंगनबाड़ी भर्ती में फर्जीवाड़ा का खुलासा होता जा रहा है। जखनिया तहसील के लेखपाल राहुल यादव ने सिपाही की पत्नी सरोज चौधरी निवासी नसीरपुर (जलालाबाद), कंप्यूटर आपरेटर कन्हैया राजभर व CSC संचालक पर फर्जी आय प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप लगाते हुए दुल्लहपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।
आरोप है कि सरोज ने लेखपाल की आईडी का दुरूपयोग कर बीपीएल प्रमाण पत्र बनवाया। जबकि उनके पति उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं। तहसील जांच में पता चला कि आवेदन में गलत घोषणा की गई और वास्तविक आय छुपाई गई। लेखपाल का कहना है कि वह उक्त क्षेत्र में कभी तैनात नहीं रहे हैं।
सरोज ने यह प्रमाण पत्र कंप्यूटर आपरेटर कन्हैया राजभर व CSC संचालक के मदद से जारी कराई। इस संबंध में थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि सरोज चौधरी पर पांच धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।