वाराणसी: अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह की हत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है। परिजनों ने अब अमित सिंह टाटा और शुभम जायसवाल के सहयोगी वरुण रघुवंशी, निवासी ग्राम छितौनी, पर भी संदेह जताया है।
परिवार का आरोप है कि वरुण रघुवंशी फेंशाडिल–कोडीन कफ से जुड़े अवैध नेटवर्क में इन दोनों आरोपियों का महत्वपूर्ण सहयोगी रहा है। परिजनों के अनुसार, वर्ष 2023 में अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह पर हुए जानलेवा हमले में भी वरुण का नाम संदिग्ध रूप से सामने आया था।
अब मौजूदा हत्या कांड में भी वह संदेह के दायरे में है, जिसके चलते परिवारजन उसकी भूमिका की जांच की मांग कर रहे हैं। पुलिस टीम मामले के सभी पहलुओं और संभावित सहयोगियों की गतिविधियों की पड़ताल कर रही है।









