गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के महाहर धाम के पास रविवार रात लगभग 9 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना में 66 वर्षीय किसान स्वामीनाथ गिरि की मृत्यु हो गई। स्वामीनाथ गिरि दुर्कुशी गांव के निवासी थे।
जानकारी के अनुसार, स्वामीनाथ गिरि मरदह बाजार से अपना काम निपटाकर बाइक से घर लौट रहे थे। महाहर धाम के निकट पहुंचते ही सामने से आ रहे एक अज्ञात चारपहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि स्वामीनाथ गिरि करीब 10 फीट दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत मेडिकल स्वास्थ्य केंद्र, मरदह ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मौत की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। स्वामीनाथ गिरि की पत्नी सुशीला देवी, भाई नामीनाथ गिरि, सुखीनाथ गिरि, पुत्र लोकनाथ गिरि, रामकेवल गिरि और पुत्रियां पूना, संगीता, पिंकी, ज्ञानती और शिष्या गिरि बुरी तरह से शोकाकुल हैं। थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है।
ब्यूरोचीफ: संजय यादव