Search
Close this search box.

बलिया: नगरा बीज भंडार पर किसानों का आरोप, दोषी कर्मचारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया। नगरा स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार के प्रभारी और कर्मचारियों पर किसानों ने गेहूं का बीज तय कीमत से अधिक दाम पर बेचने का गंभीर आरोप लगाया है। यह मामला 24 अक्टूबर 2025 को बीज वितरण के दौरान सामने आया।

किसानों के अनुसार, गोदाम प्रभारी और कर्मचारियों ने स्थानीय व्यापारियों की मिलीभगत से लगभग 200 बोरी गेहूं का बीज अधिक धनराशि लेकर बेच दिया। कई किसानों से प्रति बोरी ₹1025, जबकि कुछ से देर शाम तक ₹1100 तक वसूले गए, जो सरकारी दर से अधिक हैं।

आरोप है कि जब किसानों ने इस पर आपत्ति जताई और शोर मचाया, तो गोदाम प्रभारी एवं कर्मचारी गोदाम बंद कर मौके से फरार हो गए। उन्होंने किसानों से कहा कि बीज का वितरण अब अगले दिन सुबह 10 बजे होगा।

किसानों ने अपनी शिकायत में बताया कि टीबी अस्पताल के पीछे स्थित गोदाम के गेट पर लगे दो सीसीटीवी कैमरों के फुटेज इस घटना का प्रमाण हैं। साथ ही, किसानों को बीज के साथ ट्राइकोडर्मा और कल्चर भी नहीं दिए गए।

इसके अलावा, दलहन और तिलहन के मिनी किट भी अब तक वितरित नहीं किए गए हैं, जिससे टोकनधारी किसानों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। किसानों का कहना है कि प्रभारी ने दलालों के माध्यम से कुछ लोगों को 30 से 40 बोरी तक बीज देकर स्टॉक खत्म कर दिया।

इसकी पुष्टि 24 अक्टूबर की शाम तक पीएसओ मशीन पर लगे अंगूठों और वितरित बीज की मात्रा से की जा सकती है। इस मामले में एडीओ (एजी) योगेन्द्र कुमार ने कहा कि, “यदि शिकायत सही पाई जाती है, तो संबंधित दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

ब्यूरोचीफ — अवधेश यादव

Leave a Comment

और पढ़ें