मौसम की बदलते मिजाज को देखकर किसान हुए चिंतित

राजातालाब: मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है, आसमान में बादल छाए हुए है ऐसे में किसानों ने जोर शोर से गेहूँ की कटाई शुरू कर दी है। वहीं मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए रोहनिया, जगतपुर, दरेखु, बैरवन, टोडरपुर, शहावाहाबाद, रमसीपुर, काशीपुर, जगरदेवपुर, जोगापुर, बसंतपट्टी ,बंगालीपुर ,मुंगवार, कोईली, मरुई, कर्नाडाडी, मोहनसराय, मिल्कीचक, कनेरी, गंगापुर, बीरभानपुर, असवारी, पयागपुर, भवानीपुर,महगाव, जयापुर, शाहंशाहपुर, पनियरा, चंदापुर इत्यादि विभिन्न गांवों के किसानों आसमान में छाई बदली को देख कर किसान चिंतित हो गए और किसान अपने-अपने गेहूं के खेत में उतरकर जोर-जोर से गेहूं के फसल की कटाई व थ्रेशरिंग शुरू कर दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *