
राजातालाब: मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है, आसमान में बादल छाए हुए है ऐसे में किसानों ने जोर शोर से गेहूँ की कटाई शुरू कर दी है। वहीं मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए रोहनिया, जगतपुर, दरेखु, बैरवन, टोडरपुर, शहावाहाबाद, रमसीपुर, काशीपुर, जगरदेवपुर, जोगापुर, बसंतपट्टी ,बंगालीपुर ,मुंगवार, कोईली, मरुई, कर्नाडाडी, मोहनसराय, मिल्कीचक, कनेरी, गंगापुर, बीरभानपुर, असवारी, पयागपुर, भवानीपुर,महगाव, जयापुर, शाहंशाहपुर, पनियरा, चंदापुर इत्यादि विभिन्न गांवों के किसानों आसमान में छाई बदली को देख कर किसान चिंतित हो गए और किसान अपने-अपने गेहूं के खेत में उतरकर जोर-जोर से गेहूं के फसल की कटाई व थ्रेशरिंग शुरू कर दी।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।