वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार चौकी अंतर्गत विराट नगर कॉलोनी में मामूली विवाद के बाद कुछ मनबढ़ युवकों ने ऑटो चालक राकेश कुमार और गोलू के साथ बेरहमी से मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद घायल पीड़ितों ने अर्दली बाजार पुलिस चौकी पहुंचकर लिखित तहरीर दी, जहां से उन्हें थाना कैंट भेज दिया गया।

पीड़ितों का आरोप है कि विवाद मामूली था, लेकिन आरोपियों ने अचानक हमला कर दोनों को लाठी-डंडों और घूंसे से बुरी तरह पीटा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए भेजा गया।
बताया जा रहा है कि जिन मनबढ़ युवकों पर हमला करने का आरोप है, उन्हीं लोगों ने लगभग एक वर्ष पूर्व यातायात लाइन में तैनात पुलिसकर्मियों पर भी जानलेवा हमला किया था, जिससे उनका आपराधिक इतिहास सामने आता है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ितों की तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।









