वाराणसी: सारनाथ थाना के तिलमापुर स्थित रंगीलदास पोखरा के पास तेज रफ्तार ऑटो पोल से टकरा गया। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
दीनापुर गांव निवासी सीताराम, सुनील कुमार, गोली और बाबी राजातालब में एक बारात में गए थे। वहां से ऑटो से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान तिलमापुर में तेज रफ्तार ऑटो बिजली के पोल से टकरा गया। हादसे में मौके पर ही पिता सीताराम (60) एवं पुत्र सुनील कुमार (30) की मौत हो गई।
घटनास्थल पर जुटे लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक सुनील तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। पिता-पुत्र की मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।