जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल स्थित ICU में रविवार देर रात अचानक आग लग गई। आग लगते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
सूत्रों के मुताबिक, आग लगने के समय ICU में कई मरीज भर्ती थे। धुआं फैलने के कारण मरीजों और स्टाफ में हड़कंप मच गया। दमकल विभाग को सूचना मिलते ही कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
हालांकि, तब तक 7 मरीजों की दम घुटने से मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की गई है। इस हादसे ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।









