Search
Close this search box.

गाजीपुर: विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में पूर्व विधायक सुभाष पासी व पत्नी समेत कई पर एफआईआर दर्ज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: नंदगंज थाना क्षेत्र के डिहिया गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका की पहचान पूनम पासी के रूप में हुई है, जिसका शव उसके घर में पंखे से लटका मिला।

पूनम की शादी वर्ष 2023 में पूर्व विधायक सुभाष पासी के भतीजे विनीत पासी से हुई थी। दोनों का एक 11 माह का बेटा भी है। मृतका के पिता जयराम पासी की तहरीर पर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना और हत्या का मामला दर्ज किया है।

पीड़ित पिता ने लगाए गंभीर आरोप

जयराम पासी का आरोप है कि पूनम को ससुराल पक्ष के लोग एक लाख रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। जब मांग पूरी नहीं हुई, तो उनकी बेटी को मानसिक और शारीरिक रूप से उत्पीड़न झेलना पड़ा, जो अंततः उसकी मौत का कारण बना।

वहीं पुलिस अब इस मामलें में पूर्व विधायक सुभाष पासी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख माता पासी, मृतका के पति विनीत पासी, सुभाष पासी की पत्नी रीना पासी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 80(2), 85 और दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3 और 4 के तहत एफआईआर दर्ज की है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला दहेज हत्या का प्रतीक हो रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें