बलिया। थाना गड़वार क्षेत्र के बभनौली ग्रामसभा अंतर्गत गोविंदपुर (बिंद टोली) में सोमवार की देर रात एक दर्दनाक अगलगी की घटना सामने आई। अज्ञात कारणों से रामजीत बिंद की रिहायशी झोपड़ी में अचानक आग लग गई। घटना के समय रामजीत बाहर रहकर मजदूरी कर रहे थे, जबकि उनकी पत्नी और चार छोटे बच्चे झोपड़ी में सो रहे थे।
आग लगते ही परिजनों ने किसी तरह बाहर निकलकर शोर मचाया, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। झोपड़ी में बंधी नौ बकरियां बाहर नहीं निकल सकीं और बुरी तरह झुलसकर मर गईं। आग में झोपड़ी के साथ रखा राशन, बिस्तर व गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।
सूचना पर नायब तहसीलदार प्रदीप यादव, लेखपाल दिलीप सिंह व हल्का दरोगा हाफिज खान मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। गांव के पूर्व प्रधान राजेश बिंद सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट: संजय सिंह








