काठमांडू: नेपाल में बुधवार को बड़ा हंगामा देखने को मिला, जब देश के सबसे बड़े मीडिया हाउस कांतिपुर पब्लिकेशन्स की बिल्डिंग में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी।
आरोप है कि यह मीडिया हाउस सरकार के भ्रष्टाचार को छुपाने का काम कर रहा था। इसी के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने इमारत को निशाना बनाया।
आगजनी की घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फिलहाल नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने के लिए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा और कई को हिरासत में लिया है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।