मिर्जापुर: आगामी त्योहारों के मद्देनजर आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ और जिलाधिकारी मिर्जापुर के निर्देशों के क्रम में सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मुकेरी बाजार स्थित खोया मंडी में सघन जांच अभियान चलाया।

कार्यवाही सहायक आयुक्त खाद्य-II के नेतृत्व में की गई। टीम ने शिवम सिंह के स्टोरेज स्थल पर छापेमारी की, जहां पर अत्यधिक गंदगी और अस्वास्थ्यकर स्थिति में सड़ा-गला खोया बड़ी मात्रा में रखा पाया गया।
मौके पर जांच के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने नमूने लिए और कुल 1478 किलो खोया (अनुमानित मूल्य ₹3,55,200) का विनष्टीकरण (नष्ट) कराया। साथ ही, खाद्य कारोबारकर्ता को नोटिस जारी करते हुए निर्देश दिया गया कि नोटिस के अनुपालन तक खाद्य कारोबार बंद रखा जाए।
इस अभियान में सहायक आयुक्त खाद्य-I मंजुला सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेश झा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, रवि शेखर, राजेश मौर्य, संदीप सिंह, भैयालाल प्रजापति एवं स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहे।