धूमधाम से मनाया गया 95 बटालियन सीआरपीएफ का स्थापना दिवस

वाराणसी: किसी भी बटालियन के लिए उसका वार्षिकोत्सव अपना विशेष महत्त्व रखता है। 95 बटालियन सीआरपीएफ परिवार के लिए इस दिन का उतना ही महत्त्व है जितना कि किसी व्यक्ति के जन्मदिन का। 95 बटालियन सीआरपीएफ की स्थापना दिवस होने के कारण प्रतिवर्ष एक अप्रैल को इसका स्थापना दिवस मनाया जाता है।

37 वे वार्षिकोत्सव के अवसर पर बटालियन के कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर ने स्पेशल गार्ड की सलामी ली और सभी कार्मिकों को बधाई दी एवम बटालियन के कार्यों को याद किया।

इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय में शाम के समय एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एयर कमोडोर कुनाल काला ( एयर आफिसर कमांडिंग 4 एoएफoएसo बीo) कार्यक्रम की अध्यक्षता द्वितीय कमान अधिकारी श्री राजेश सिंह, आलोक कुमार ने की।

विशिष्ट अतिथि श्रीकांत महंत (काशी विश्वनाथ मंदिर), उमेश सिंह ओ0एस0डी0, नितिन तनेजा ए0एस0पी0, अर्पित गुप्ता स्टेशन डायरेक्टर वाराणसी, विपुल कुमार मंडी सचिव, श्रीमती जया सिंह HBIS, रोशन लाल यादव एडीआरएम, वाहिनी के जवानों ने विभिन्न प्रकार के लोकगीत और लोकनृत्य प्रस्तुत कर वातावरण में संगीत घोल दिया।

इसके पश्चात बड़े खाने में सभी ने एक साथ भोजन किया। इस अवसर पर सभी अधिकारी, जवान एवम उनके परिवार सम्मिलित हुए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *