
वाराणसी: पुरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है. जगह-जगह लोग स्वच्छता को लेकर एक दूसरे को जागरूक कर रहे है. इसके तहत सेवापुरी ब्लाक स्थित राजकीय बालिका महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया. वहीं कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सुधा तिवारी ने स्वच्छता पखवाड़े में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का नेतृत्व किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। छात्राओं ने मरीजों से अपने पास-पड़ोस को स्वच्छ रखने, संक्रमण रोकने, जल जमाव और डेंगू जैसे रोगों से मुक्ति और रोकथाम हेतु सलाह दी।
इस अवसर पर डीडीयू राजकीय चिकित्सालय के डॉ. नौशाद अली ने एड्स को लेकर छात्राओं को जानकारी दी. डॉ. नौसाद के आह्वान पर छात्राओं ने ग्रामीणों का जागरूक करने की शपथ लीं।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।