मिर्जापुर: जनपद में पुलिस ने अवैध धर्मांतरण कराने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी किराए के मकान में रहकर एक ट्रस्ट के नाम पर लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहे थे।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी गांव की भोली-भाली जनता को पैसों का लालच देकर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए राजी करते थे।
अवैध गतिविधियों की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और दबिश देकर चारों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई सीओ चुनार मंजरी राव के नेतृत्व में की गई।
घटना जमालपुर थाना क्षेत्र के डबक गांव की है, जहां से पूरे नेटवर्क के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से धर्म परिवर्तन से जुड़े दस्तावेज, पर्चे और नकद रकम भी बरामद की है। फिलहाल, सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस गैंग के तार कहां-कहां तक फैले हुए हैं।









