मरदह बीआरसी में चार दिवसीय आयुष्मान भारत कार्यक्रम हुआ सम्पन्न, सर्टिफिकेट पाकर खिले अध्यापकों के चेहरे

गाजीपुर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा शिक्षा मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम शुरू किया गया है। स्कूलाें में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियां चलाई जाती हैं। इसके तहत आरएससीईआरटी में स्थानीय परिषद आक्रै स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय आमुखीकरण, समीक्षा, आयोजना एवं अभिसरण कार्यशाला की गई।

जिसमें मरदह बीआरसी के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों से एक शिक्षक और एक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया गया। ब्लांक कार्यक्रम प्रबंधक प्रेम प्रकाश राय ने कार्यशाला में कहा कि स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम का उद्देश्य स्कूली बच्चों में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जागरुकता पैदा करना और विद्यालय स्तर पर संचालित स्वास्थ्य गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है।

इसके लिए शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग को मिलकर लक्ष्य आधारित कार्य योजना बनाकर सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है। कार्यशाला में ट्रेनर के रूप में प्रेम प्रकाश राय ब्लांक प्रोग्राम मैनेजर मरदह, इकवाल अहमद ए आर पी व प्रभांशु कुमार ए आर पी द्वारा चार दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला के समापन पर सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं को सर्टिफिकेट वितरित किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *