मिर्जापुर: थाना क्षेत्र अहरौरा के इमीलियाचट्टी के जंगल महाल खरिया के पास मंगलवार को तेज गति से बाइक चलाने के कारण दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, मनोज कुमार (36 वर्ष, पुत्र जय राम, निवासी अमदहा घाटमपुर) अपनी मोटरसाइकिल से धौंहा गांव की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान जंगल महाल खरिया गांव निवासी तीन लोग – नितेश पाल (14 वर्ष, पुत्र भाई लाल पाल), शालू पाल (20 वर्ष, पुत्री बहादुर पाल) और सूरज पाल (18 वर्ष, पुत्र बहादुर पाल), जो शालू को स्कूल छोड़ने जा रहे थे, सड़क मोड़ पर मनोज कुमार की बाइक से आमने-सामने टकरा गए।
दुर्घटना में चारों घायल हो गए, जिन्हें परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से इमीलियाचट्टी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर लिखे जाने तक सभी घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच चुके थे और उनका इलाज जारी है।
रिपोर्ट: अनुप कुमार

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।