गाजीपुर: मरदह स्थित स्थानीय नरवर गांव में काशीदास पूजा के लिए बांस लगाने के दौरान बुधवार की सुबह हाइटेंशन तार की चपेट में आने से बड़ा हादसा हो गया। करंट से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग झुलस गए।सभी को मऊ के फातमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस कार्यक्रम में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव भी आने वाले थे।

मरदह क्षेत्र के गांव नरवर में काशीदास बाबा की पूजन के लिए तैयारी चल रही थी। बांस लगा रहे थे। इस दौरान ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन की लाइन से स्पर्श हो गया। हरा बांस में करंट आने से सात लोग अचेत हो गए । सभी को अचेतावस्था में मऊ स्थित चिकित्सालय ले जाया गया है।

अस्पताल ले जाते समय छोटेलाल यादव( 35), सिपाही रविंद्र यादव उर्फ कल्लू ( 29) , अजय यादव ( 23 ) ,अमन यादव ( 19 ) निवासी नरवर की मौत हो गई । रविंद्र यादव उर्फ कल्लू यादव यूपी पुलिस में सिपाही है।

आंबेडकर नगर के टांडा में तैनाती थी। मृतकों में सिपाही व उसका भाई अजय है। सिपाही पूजा के लिए ही छुट्टी पर घर आया था।तीन अन्य घायलों में अभिरिक यादव, संतोष यादव, जितेंद्र यादव है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।