Search
Close this search box.

हरदोई में पुलिस मुठभेड़ में चार शातिर पशु तस्कर गिरफ्तार, चोरी की भैंस व 1.30 लाख रुपये बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

हरदोई। जनपद में पशु चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए थाना सवायजपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान चार शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की भैंस, 1 लाख 30 हजार रुपये नकद, चोरी का पिकअप डाला तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ के दौरान दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार वादी उमेश कुमार पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम सिलावरी, थाना सवायजपुर, जनपद हरदोई की तहरीर पर 23/24 जनवरी की रात भैंस चोरी की घटना के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 20/26 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। घटना के शीघ्र अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देश पर टीम गठित कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

चेकिंग के दौरान वृंदावन चौराहा क्षेत्र में संदिग्ध पिकअप डाले को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक वाहन को गंगा एक्सप्रेस-वे की ओर मोड़कर भागने लगा। पीछा किए जाने पर आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो आरोपी घायल हो गए और चारों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में बुधपाल पुत्र हरपाल उर्फ नन्हू निवासी कीलापुर थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर, देवेंद्र उर्फ हग्गू पुत्र राजेश्वर निवासी अलापुर थाना अलापुर जनपद बदायूं, रतीपाल पुत्र शिपाल सिंह निवासी ढुकरी कला थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर तथा रितिक पुत्र अजीत सिंह निवासी बरीखास थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक अदद चोरी की भैंस, 1,30,000 रुपये नकद, एक अदद चोरी का पिकअप डाला तथा चार अदद तमंचे 315 बोर, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पशु चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न थानों में पशु चोरी सहित अन्य मामलों में कई मुकदमे दर्ज पाए गए हैं। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट – ओमजीत यादव

Leave a Comment

और पढ़ें