गोरखपुर: शहर में सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती का मामला अब पुलिस थाने तक जा पहुंचा है। एक युवक ने आरोप लगाया है कि एक युवती ने उसे होटल में बुलाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए और बाद में प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉज़िटिव दिखाकर पैसों की मांग शुरू कर दी। युवक का कहना है कि युवती लगातार उसे ब्लैकमेल कर रही है।
वहीं दूसरी ओर, युवती ने युवक पर ही दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए गए हैं। होटल के रिकॉर्ड और मेडिकल रिपोर्ट की जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।