वाराणसी: सावन माह के पहले सोमवार के अवसर पर माननीय महापौर अशोक कुमार तिवारी ने नगर निगम अधिकारियों के साथ चितरंजन पार्क दशाश्वमेध से मैदागिन तक पैदल भ्रमण कर स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त शहर का संदेश दिया। इस अभियान के अंतर्गत गोदौलिया से मैदागिन तक के क्षेत्र को प्लास्टिक फ्री जोन घोषित किया गया।

प्लास्टिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई का ऐलान
महापौर एवं नगर आयुक्त ने दुकानदारों से अपील की कि वे प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग बंद करें। उन्होंने चेतावनी दी कि “प्रतिबंधित प्लास्टिक के प्रयोग पर जुर्माना व कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” साथ ही, इस दौरान दुकानों में जाकर कपड़े से बने झोले वितरित किए गए।

आईईसी टीम के साथ जनजागरूकता
नगर निगम की IEC टीम हाथों में स्वच्छता से जुड़े स्लोगन वाले तख्तियां लेकर चल रही थी। टीम ने दुकानदारों को सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग रखने के लिए दो डस्टबिन रखने की सलाह दी।

काशी को रखें स्वच्छ और सुंदर – महापौर की अपील
महापौर ने कहा, “सावन में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु काशी आते हैं। ऐसे में हर काशीवासी की जिम्मेदारी है कि वे शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखें। इससे काशी की प्रतिष्ठा बनी रहेगी।”
नगर निगम की विशेष व्यवस्था
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी शिकायत के लिए नगर निगम का टोल फ्री नंबर 1533 भी सक्रिय किया गया है।
स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई
नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम की प्रवर्तन टीम लगातार निरीक्षण कर रही है। यदि कोई व्यक्ति प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करता या कूड़ा फैलाते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मौजूद रहे ये अधिकारी
इस भ्रमण में महापौर के साथ नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, उपसभापति नरसिंह दास, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. चौधरी, जोनल स्वच्छता अधिकारी रवि चंद्र निरंजन, क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक आशीष श्रीवास्तव, डाक्यूमेंट मैनेजर प्रीति सिंह और IEC एक्सपर्ट सरिता तिवारी समेत कई अधिकारी शामिल रहे।










