रेणुकूट: पिपरी नगर पंचायत स्थित रिहंद जल विद्युत परियोजना के डिवीजन कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर स्वच्छता पखवाड़े का समापन समारोह भी आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी, दुद्धी निखिल यादव और परियोजना के उपमहाप्रबंधक सुरेश चंद्र बुनकर ने बापू और शास्त्री जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद सीआईएसएफ बैरियर के पास परियोजना में निष्प्रयोग सामग्री का उपयोग कर विज्ञान एवं जल विद्युत उत्पादन को दर्शाती आकृतियों का उद्घाटन किया गया।
समापन समारोह में स्वच्छता पखवाड़े के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेकेदारों को सम्मानित किया गया। साथ ही गांधी और शास्त्री जी के जीवन प्रसंगों पर आधारित लघु वृत्तचित्र भी प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम में विशेष प्रस्तुतियाँ:
- सहायक अभियंता राममिलन सिंह ने “हे ईश्वर, हे दाता…” प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
- मोहम्मद रिजवान ने गीत “अजब दुनिया तितलियों की” प्रस्तुत किया।
- सहायक अभियंता पीयूष ने गांधी जी के आदर्श जीवन पर विचार रखे।
- विशिष्ट अतिथि मस्तराम मिश्रा ने लाल बहादुर शास्त्री की सादगी, ईमानदारी और “जय जवान जय किसान” के नारे की आज के दौर में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
- सहायक अभियंता रिशू गौतम ने गांधी और शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता पर जोर दिया।
मुख्य अतिथि एसडीएम निखिल यादव ने गांधी जी के “सादा जीवन, उच्च विचार” संदेश को अपने जीवन और कार्यस्थल पर उतारने का आह्वान किया। उपमहाप्रबंधक सुरेश चंद्र बुनकर ने गांधी जी के आदर्श सत्य, निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी को वर्तमान समय में बेहद आवश्यक बताया।
कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर असीम सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन इंजीनियर अरविंद कुमार ने दिया। इस अवसर पर परियोजना के अधिकारी एवं कर्मचारी जैसे ई. शशिकांत राय, अभिनाश सिंह, आशीष गुप्ता, श्याम प्रवेश वर्मा, प्रशांत तिवारी, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, राजीव कुमार, विशाल सिंह, सुरेंद्र पटेल, इंदु यादव, आकांक्षा, सुनील यादव समेत बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।