मिर्जापुर: पाल्क संस्था द्वारा वृद्ध लोगों के जीवन में उत्साह और उमंग लाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वृद्ध आश्रम विंध्याचल में भगवान गणेश जी की प्रतिमा विधि-विधान से स्थापित की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इनरव्हील क्लब विंध्य की अध्यक्ष रचना गुप्ता, सचिव निधि श्रीवास्तव एवं कुसुम गुप्ता उपस्थित रहीं। अतिथियों द्वारा गणेश जी की पूजा सम्पन्न कराई गई। इस अवसर पर संस्था की ओर से दीपा उमर ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया और प्रसाद का वितरण किया गया।

पूरे आश्रम का वातावरण भक्ति और उल्लास से सराबोर हो गया। कार्यक्रम में भजन व नृत्य प्रस्तुतियों ने वृद्धजनों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। पूजा विधि पंडित केशवम दवे ने सम्पन्न कराई जबकि सजावट का कार्य आर्य मोदनवाल द्वारा किया गया।
वहीं संस्था की ओर से अभिषेक साहू, आशीष जायसवाल, प्रवीण मौर्या, नैना, खुशी, रितु, परी, आकांक्षा, कुंदन सोनकर, आर्य मोदनवाल, शरद आनंद सक्रिय रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में विशेष सहयोग तुषार विश्वकर्मा का रहा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।