बलिया: गंगा नदी के उफान ने बलिया जिले में हालात बिगाड़ दिए हैं। नदी का जलस्तर खतरे के निशान से लगभग दो मीटर ऊपर पहुंच गया है, जिससे शहर से लेकर गांव तक बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। कई इलाकों में गंगा का पानी घरों और सड़कों में घुस गया है।

सड़कों पर जलभराव से आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बच्चे स्कूल जाने के लिए ट्रैक्टर और नाव का सहारा ले रहे हैं। वहीं गंगा किनारे महावीर घाट जैसे श्मशान स्थलों पर दाह-संस्कार करना भी मुश्किल हो गया है। मजबूरी में लोग सड़क किनारे अंतिम संस्कार करने को विवश हैं।

प्रशासनिक रिपोर्ट के अनुसार अब तक लगभग 70 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं। गंगा का तेज बहाव अब तक करीब 70 मकानों को बहा ले गया है। हालात गंभीर होते देख प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं।

ब्यूरोचीफ: अवधेश यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।