Search
Close this search box.

गाजीपुर में गरजी रीबू श्रीवास्तव, बोली- सपा सरकार बनी तो महिलाओं को मिलेंगे 40 हजार रुपये

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर बाघी गांव में आयोजित पीडीए सम्मान समारोह में सपा महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री रीबू श्रीवास्तव ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रत्येक पात्र महिला को 40 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

रीबू ने महंगाई, बेरोजगारी और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि सपा ही जनहितकारी नीतियों को लागू कर सकती है।

कार्यक्रम के दौरान पुनीता सिंह खुशबू को सदर विधानसभा का प्रभारी बनाया गया, जिसके स्वागत में कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में भाग लिया। उन्होंने संगठन को मजबूत करने और समाजवादी विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

समारोह की अध्यक्षता विभा पाल ने की, संचालन रामज्ञान सिंह यादव ने किया, जबकि पूर्व विधायक ललता प्रसाद निषाद, जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव और अन्य सपा नेताओं की उपस्थिति रही।

आयोजकों ने कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और सपा की नीतियों व चौधरी चरण सिंह के विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया।

रिपोर्टर: उमेश यादव

Leave a Comment

और पढ़ें