
Gazipur: गहमर स्थित पूर्वांचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में शुमार मां कामाख्या धाम में प्रत्येक वर्ष की भाती इस साल भी शारदीय नवरात्रि भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मां कामाख्या धाम मंदिर समिति के सौजन्य से किया गया। जिसमें मां का दर्शन करने आये भक्तों ने भंडारे के लजीज भोजन का आनंद लिया।
इस संबंध में मंदिर के पुजारी बबुआ बाबा ने बताया कि “नर सेवा नारायण सेवा” अर्थात भूखे को भोजन कराना ईश्वर की उत्तम सेवा माना गया है। इस मंदिर पर मंदिर समिति तथा आसपास के अन्य लोगों के सहयोग से शारदीय एवं चैत्र नवरात्र के अलावा सावन में पंद्रह दिन दोपहर और शाम यहां आने वाले भक्तों को भोजन कराया जाता है।
इस भंडारे को संपन्न कराने में मंदिर के महंत आकाशराज तिवारी, बबुआ बाबा, डब्लू गहमरी, पप्पू सिंह, कुलवंत खरवार, प्रेम तिवारी, संतोष सिंह, संदीप सिंह, रामजी ठाकुर का सहयोग प्रमुख रूप से रहा।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।