Search
Close this search box.

वाराणसी: पीएनबी एससी/एसटी एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी। पंजाब नेशनल बैंक के एससी/एसटी एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले जनरल बॉडी मीटिंग महमूरगंज स्थित एक होटल में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों की समस्याओं, कल्याणकारी योजनाओं तथा संगठन की आगामी गतिविधियों पर विचार-विमर्श करना रहा।

बैठक में प्रभास चन्द्र लाल, मंडल प्रमुख, पंजाब नेशनल बैंक, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक प्रबंधन कर्मचारियों के हितों और उनके सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने एसोसिएशन की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मंच कर्मचारियों की आवाज को मजबूती देते हैं और प्रबंधन तथा कर्मचारियों के बीच संवाद को बेहतर बनाते हैं।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बीएसएनएल के उप महाप्रबंधक राजेश सोनकर, अंचल सचिव एस.पी. सिंह एवं आंचल अध्यक्ष विकास कुमार भी उपस्थित रहे। वक्ताओं ने संगठनात्मक एकता, अनुशासन एवं सकारात्मक कार्य संस्कृति पर बल देते हुए कहा कि कर्मचारियों का कल्याण ही किसी भी संस्थान की प्रगति की नींव होता है।

बैठक के दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संगठन की अब तक की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। विभिन्न शाखाओं से आए पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं और सुझाव रखे, जिन पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी मुद्दों के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया गया।

कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ। आयोजकों ने सभी अतिथियों, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। धन्यवाद ज्ञापन संजय शर्मा द्वारा किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें