गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिनदहाड़े हुई एक बड़ी लूट की वारदात का CCTV फुटेज सामने आया है। स्विगी और ब्लिंकिट के डिलीवरी बॉय के वेश में आए हथियारबंद बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया और लगभग 30 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लूट ले गए।
बदमाशों ने भरोसे की वर्दी का सहारा लेकर वारदात को अंजाम दिया, जिससे किसी को उन पर शक नहीं हुआ। जैसे ही वे दुकान में घुसे, हथियार निकालकर सभी को डराया और लूटपाट शुरू कर दी।
पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और आसपास लगे CCTV कैमरों की मदद से लुटेरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। इस वारदात ने दिल्ली-NCR में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं।










