Ghaziabad: क्रासिंग रिपब्लिक की सोसायटी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक घरेलू सहायिका (नौकरानी) कारोबारी के परिवार को पेशाब मिलाकर खाना खिला रही थी। शक होने पर कारोबारी ने नौकरानी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए प्लान बनाया और चुपके से रसोई में मोबाइल का कैमरा चालू करके रख दिया। इसमें नौकरानी की पूरी करतूत कैद हो गई। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल है।
क्रॉसिंग रिपब्लिक की सोसायटी में रियल एस्टेट कारोबारी के यहां काम करने वाली घरेलू सहायिका (नौकरानी) गलतियों पर डांटने से नाराज होकर लंबे समय से खाने में पेशाब मिला रही थी।
पुलिस ने आरोपित नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया है कि उसने कई बार पूरे परिवार के खाने में पेशाब मिलाकर खिलाया है।
नौकरानी पर नजर रख रहे थे मालिक
एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच के मुताबिक, आरोपित महिला शांतिनगर निवासी रीना ने पूछताछ में बताया कि मालिक उस पर निगाह रखते थे। छोटी गलती होने पर भी टोक देते थे। इससे नाराज होकर वह खाने में पेशाब मिलाकर मिलाने लगी।
शुरुआत में महिला ने अमानवीय कृत्य करने से मना किया था, लेकिन पुलिस ने जब उसे वीडियो रिकॉर्डिंग दिखाई तब वह चुप हो गयी। देर रात उसने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया। महिला की इस करतूत का वीडियो

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।