गाजीपुर: जिले में अपराध और तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जमानियां कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 32 पेटियों में रखी गई 1440 पाउच अवैध देशी शराब (ब्रांड ब्ल्यू लाईम) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। शराब एक बोलेरो वाहन में लदी हुई थी जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक, उपनिरीक्षक अरुण पाण्डेय अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे, इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति बोलेरो वाहन से अवैध शराब की तस्करी कर रहा है।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए देवढी पुलिया से आगे, दाउदपुर तिराहा के पास संदिग्ध वाहन को रोका और अभियुक्त विवेक कुमार पुत्र लल्लन राम, निवासी मौनिया बिगहा (डालमिया नगर), थाना डेहरी, जिला रोहतास (बिहार) को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।
वाहन से बरामदगी
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बोलेरो वाहन (नं. BR 24 AM 0286) से कुल 32 पेटी, 1440 पाउच देशी शराब (ब्रांड ब्ल्यू लाईम) बरामद की गई।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना जमानियां में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गाजीपुर जिले में तस्करी, शराब माफियाओं व अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आने वाले समय में इस तरह की गतिविधियों पर और सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।