गाजीपुर: रेवतीपुर थाना पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। 09 सितंबर 2025 को ग्राम उतरौली पुलिया के पास चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने एक स्कॉर्पियो (UP82 AM6074) से कुल 390 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की।
बरामदगी में 40 पेटी 8PM (345.6 लीटर) और 5 पेटी रॉयल स्टेज (44.4 लीटर) शामिल रही, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹2.71 लाख बताई जा रही है।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बिहार के कैमूर भभुआ निवासी 24 वर्षीय पुनीत जायसवाल को गिरफ्तार किया, जबकि एक नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस सफलता में थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल एवं उपनिरीक्षक आबिद अली अपनी पुलिस टीम के साथ शामिल रहें।
रिपोर्ट – उमेश यादव









