Search
Close this search box.

गाजीपुर: 4.20 करोड़ रुपये ट्रांसफर का फर्जी मैसेज भेजकर महिला की पुश्तैनी जमीन हड़पी, शादियाबाद में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र में एक बड़ा जमीन फर्जीवाड़ा सामने आया है। कटघरा गांव निवासी मीरा देवी, जो वर्तमान में जौनपुर में रहती हैं, अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर आर्थिक रूप से सुरक्षित भविष्य बनाना चाहती थीं, लेकिन जालसाजों ने उन्हें करोड़पति बनने के सपने दिखाकर ठग लिया। आरोपियों ने 4.20 करोड़ रुपये जमा होने का फर्जी बैंक मैसेज भेजकर महिला की जमीन अपने नाम करा ली, जबकि उनके खाते में एक रुपये भी नहीं आया।

फर्जी मैसेज भेजकर रजिस्ट्री करा ली अपने नाम

मीरा देवी अपनी जमीन बेचने की तैयारी कर रही थीं। इस दौरान उनकी बातचीत राजेश गौतम नामक व्यक्ति से हुई। राजेश ने उन्हें केशव राजभर से मिलवाया, जिसने जमीन खरीदने की बात कही। तय हुआ कि जमीन 30 लाख रुपये प्रति विश्वा की दर से बेची जाएगी। कुल 14 बिस्वा जमीन की कीमत 4 करोड़ 20 लाख रुपये तय हुई।

इसी बीच सौदा पक्का होने पर जालसाजों ने मीरा देवी को एक मैसेज भेजा, जिसमें लिखा था कि 4.20 करोड़ रुपये उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए गए हैं। महिला ने वही मैसेज देखकर भरोसा कर लिया और जमीन की रजिस्ट्री आरोपियों के नाम कर दी।

रजिस्ट्री होते ही मैसेज गायब, पैसा भी नहीं आया

रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी होते ही महिला के फोन से वह मैसेज डिलीट हो गया। शक होने पर जब उन्होंने अपना बैंक खाता चेक किया तो पता चला कि खाते में एक भी रुपया नहीं आया है। तब उन्हें अहसास हुआ कि उनके साथ बड़ा धोखा हो गया।

महिला ने की शिकायत दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

धोखाधड़ी का पता चलते ही मीरा देवी ने शादियाबाद थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फर्जी मैसेज भेजकर जमीन हड़पने की पूरी साजिश की तहकीकात कर रही है।

गाजीपुर में जमीन के फर्जीवाड़े का यह मामला लोगों के लिए बड़ा सबक है कि किसी भी बड़े वित्तीय लेनदेन से पहले बैंक खाते की पूरी जांच-पड़ताल जरूर कर लें, वरना ऐसे जालसाज आसानी से निशाना बना सकते हैं।

ब्यूरोचीफ: संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें