गाजीपुर। स्थानीय पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने 60 वर्षीय वृद्ध तस्कर को 1 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष कृष्णप्रताप सिंह व उपनिरीक्षक अशोक शुक्ल टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध गांजे के साथ मिर्जापुर–प्यारेपुर मार्ग स्थित नहर पुलिया से गुजरने वाला है। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की।
इसी बीच एक वृद्ध संदिग्ध रूप से गुजरता दिखा। तलाशी लेने पर उसके झोले से 1400 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम सदन राम पुत्र स्व. विश्राम निवासी मिर्जापुर, बहरियाबाद बताया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया और एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी टीम में कांस्टेबल अरविंद पाल, अजय कुमार व अनुराग वर्मा शामिल रहे।
ब्यूरोचीफ: संजय यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।