गाजीपुर: दिलदारनगर थानाक्षेत्र के फूली गांव से एक बेहद दर्दनाक और शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। प्रेमिका से मिलने गए युवक को प्रेमिका के परिजनों और ग्रामीणों ने पकड़कर न सिर्फ बेदम पीटा, बल्कि सबके सामने इतनी बुरी तरह जलील किया कि युवक ने अपमान सहन न कर पाने के चलते घर लौटकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है।

जानकारी के अनुसार, आलमगंज निवासी संदीप कुमार का प्रेम संबंध फूली गांव की एक युवती से था। बताया जा रहा है कि संदीप बीती रात अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। इसी दौरान प्रेमिका के भाई ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और ग्रामीणों को बुला लिया। ग्रामीणों ने संदीप को घर में बंद कर बेरहमी से पीटा और सबके सामने अपमानित किया।
किसी तरह बचकर संदीप अपने घर तो पहुंच गया, लेकिन मिली बेइज्जती और मानसिक उत्पीड़न से आहत होकर उसने रविवार रात अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। देर रात जब घरवालों ने उसे इस हालत में देखा तो चीख-पुकार मच गई। पुलिस को सूचना दी गई, जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के पिता ने थाने में तहरीर दी है। वहीं पुलिस ने मृतक की प्रेमिका से पूछताछ कर उसका बयान दर्ज किया। उसके आधार पर प्रेमिका के भाई सहित कुल 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में गम और गुस्से का माहौल है तथा लोग आरोपियों के प्रति नाराजगी और निंदा व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
ब्यूरोचीफ – संजय यादव








