गाजीपुर। अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए करण्डा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 7 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना करण्डा में दर्ज तहरीर के अनुसार आरोपी ने मासूम बच्ची को कोचिंग पढ़ाने के बहाने बुलाया और उसके साथ बलात्कार किया। आरोपी ने बच्ची को थप्पड़ मारकर जान से मारने की धमकी भी दी। इस जघन्य कृत्य से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।
मामले में थाना करण्डा पर अपराध संख्या 180/2025, धाराएँ 65(2)/115(2)/351(3) बीएनएस और 5m/6 पॉक्सो एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया था।
तेज़ कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार उपाध्याय और उनकी टीम ने 28 सितंबर को मुखबिर खास की सूचना पर धरम्मरपुर चौराहे से आरोपी मुलायम यादव (25), पुत्र बृजराज यादव, निवासी सोकनी, थाना करण्डा, जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार उपाध्याय सहित थाना करण्डा का पूरा पुलिस बल शामिल रहा।
ब्यूरोचीफ- संजय यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।